हरिद्वार न्यूज़ -हत्यारे कलयुगी भाई को पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटों के भीतर दबोचा*

झबरेडा क्षेत्रांर्गत सुसाडी खुर्द गाँव में गंडासे से वार कर आरोपी ने की अपने सगे भाई की हत्या*

हरिद्वार

दिनांक 15.10.2024 को ग्राम सुसाडी खुर्द में बोरिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई द्वारा अपने भाई की धार-धार हथियार से हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर थाना झबरेडा पुलिस मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर एक युवक का खून से सना शव मिला। घटनाक्रम के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही साक्ष्य संकलन कर शव को पंचायतनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल रूडकी भेजा गया।

घटना के संबंध में मृतक के भाई कुलदीप पुत्र स्व० ऋषिपाल निवासी-सुसाडी कंला हरिद्वार ने प्रार्थना पत्र देकर थाना झबरेडा पर अपने भाई अंकित की सगे भाई बाबूराम द्वारा धारदार हथियार से हत्या किए जाने के सम्बन्ध में बाबूराम के विरुद्ध हत्या का अभियोग (मु.अ.स.- 403/24 धारा- 103(1)BNS) पंजीकृत कराया गया।

घटना के संबंध में प्रारंभिक तौर पर जाँच करने पर यह जानकारी मिली कि मृतक अंकित का उसके भाई बाबूराम के मध्य खेत में बोरिंग लगाने को लेकर कहासुनी हो गयी थी, जिस पर बाबूराम द्वारा गंडासे से अपने सगे छोटे भाई अंकित की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गया।

प्रकरण में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई टीम ने लगातार संभावित स्थलों पर ताबड़तोड़ दबिशें देकर दिनांक 16.10.2024 को हत्यारोपी बाबूराम को देवबंद रोड से दबोचने में कामयाबी हासिल की।

पूछताछ के दौरान हत्यारोपी भाई ने बताया कि मृतक अंकित व उसके खेत अगल-बगल है आरोपी अपने खेत में बोरिंग करवा रहा था जिसका विरोध मृतक अंकित द्वारा किया जा रहा था व इसी बात को लेकर हुई आपसी कहासुनी में आरोपी ने तैश में आकर अपने भाई पर गंडासे से ताबड़तोड़ वार किए और मौके से भाग गया।

पुलिस टीम ने आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त गंडासा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट व लोवर बरामद की।

विधिक कार्यवाही हेतु आरोपी बाबूराम को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*दर्ज अभियोग-*
मु.अ.स.- 403/24, धारा – 103(1)BNS

*नाम पका आरोपित-*
बाबूराम पुत्र स्व० श्री ऋषिपाल निवासी ग्राम सुसाडी कंला थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार

*बरामदगी-*
1- हत्या में प्रयुक्त गंडासा- 01
2- हत्यारोपी की वारदात के दौरान खून से सनी शर्ट व लोवर- 01

*पुलिस टीम-*
1- श्री विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी मंगलौर
2- थानाध्यक्ष झबरेडा उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा
3- उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ममंगाई
4- हे०का० विकास
5- कां. बलदेव
6- कां. रणवीर सिंह

Ad

सम्बंधित खबरें