हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा समाज में आपराधिक किस्म के व्यक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश दिये गये थे आदेश के अनुपालन मे थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रान्तर्गत अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/10/24 को रात्रि मे मुखबिर सूचना पर आरोपी नदीम उर्फ कड़वा पुत्र मुंतजिर हाल नि० ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार स्थायी नि० ग्राम निवादा थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0 को एक अदद देशी 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस मय मो० सा० बिना नम्बर प्लेट चैसिस न0 MBLHA 10ADBHE01051 व इंजन न0 HA10EHBHE01192 के साथ ग्राम सिसौना नदी वाली रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 778/24 धारा 3/25(1B) A शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त*
1- नदीम उर्फ कड़वा पुत्र मुंतजिर हाल नि० ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार स्थायी नि० ग्राम निवादा थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0
*बरामदगी*
1- एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर
2- 01 जिन्दा कारतूस 315
3- मो0सा0 बिना नम्बर
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 शहजाद अली –थाना भगवानपुर
2- कानि0 मुकेश नौटियाल –थाना भगवानपुर
3-कानि0 संजय नेगी –थाना भगवानपुर
5-कानि0 चन्द्रविकाश-थाना भगवानपुर