स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी “अकरम” को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा*

एन०डी०पी०एस एक्ट के मामले में पूर्व में भी जा चुका है जेल*

*बहादराबाद*

 

मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

उपरोक्त क्रम में थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 19.09.25 को दौराने चैकिंग पुराना पथरी पावर हाउस से आरोपी अकरम पुत्र मौहब्बत निवासी मस्जिद वाली गली थाना बहादराबाद हरिद्वार को 21 ग्राम अवैध स्मैक व 01 इलैक्ट्रानिक तराजू व नकदी के साथ पकडा गया ।

*नाम पता आरोपी*
1- अकरम पुत्र मौहब्बत निवासी मस्जिद वाली गली थाना बहादराबाद हरिद्वार।

*बरामदा माल*
01. अवैध स्मैक 21 ग्राम
02. इलैक्ट्रानिक तराजू 01

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
मु०अ०सं०-273/25 धारा-8/21 NDPS Act

*पुलिस टीम*
01. उ0नि0 अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष
02. उ०नि० अमित नौटियाल चौकी प्रभारी कस्बा बहादराबाद
03. कानि. मनोज रतूडी
04. कानि. मुकेश राणा

Ad

सम्बंधित खबरें