हरिद्वार
मंगलवार की रात थाना सिड़कुल क्षेत्रान्तर्गत अपने कमरे में काम कर रही युवती के सीने पर एक युवक द्वारा तमंचे से फायर किया गया था और मौके से फरार हो गया था। गंभीर रूप से घायल युवती के उपचार के सिड़कुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत संग अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई तथा आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सिड़कुल को निर्देशित करते हुए टैक्निकल सपोर्ट की जिम्मेदारी सीआईयू हरिद्वार को सौंपी।
*युवती के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा-*
जान से मारने की नियत से चलाई गई गोली लगने के चलते गंभीर रूप से घायल युवती के पिता नरेश कुमार पुत्र बिहारी निवासी मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 17/12/24 को दी गई शिकायत पर थाना सिड़कुल पर युवती के कथित प्रेमी अतुल के खिलाफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से हमला करने के आरोप में मुकदमा अपराध संख्या 676 /2024 धारा 109 BNS पंजीकृत किया।
*कड़ी मशक्कत से मिली सफलता-*
आरोपी युवक की तलाश में गंभीरता से जुटी थाना सिड़कुल पुलिस व सीआईयू हरिद्वार ने लगातार कई एंगलों पर काम करते हुए घायल युवती के परिजनों से जानकारी जुटाई तथा कड़ी मेहनत के साथ सुरागरसी-पतारसी एवं डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करते हुए आरोपित को बीती रात ITC कंपनी के पीछे नदी पुल के पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गोली मारने की ये थी वजह-*
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन कुछ समय से युवती का मोहित नाम के सुपरवाइजर से अफेयर चल रहा था जिस कारण वह आरोपी से कम बात करते हुए किनारा कर रही थी।
ब्रेकअप व प्रेमिका के सुपरवाइजर के साथ घूमने जैसी बातों से बुरी तरह नाराज चल रहे आरोपी अतुल ने दोनों को ठिकाने लगाने का मन बनाया और दिनांक 17/12/2024 को दोनों को निपटाने के उद्देश्य से आया था लेकिन उस दिन कमरे में सिर्फ अपनी प्रेमिका के मिलने पर उसको गोली मार दी।
*अब सुपरवाइजर था निशाने पर-*
प्रेमिका को गोली मारने के बाद 22 वर्षीय आरोपी अतुल अब सुपरवाइजर मोहित को अपना निशाना बनाने की फिराक में घूम रहा था लेकिन हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस की सक्रियता और मेहनत के चलते उसकी योजनाओं पर पानी फिर गया।
*कंपनी में रैकी कर पहुंचा था घर-*
फायरिंग का आरोपी युवक अतुल वारदात वाले दिन पहले उस कंपनी की रैकी करने पहुंचा था जहां प्रेमिका और सुपरवाईजर नौकरी करते थे। काफी देर इंतजार करने के बाद भी दोनों की टोह न मिलने पर आरोपी पहले सुपरवाईजर के घर गया लेकिन सुपरवाईजर के घर पर भी न मिलने पर आरोपी को लगा कि दोनों प्रेमिका के कमरे में होंगे इसलिए सीधे प्रेमिका के कमरे पहुंचा और वहां पहुंचकर उसे गोली मार दी।
मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने पर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार “सिडकुल” पुलिस की कार्यशैली एवं कप्तान के नेतृत्व की सराहना की गई।
*विवरण आरोपित-*
अतुल पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर उर्फ नयागांव थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
*दर्ज मुकदमा व धारा-*
मु0अ0सं0- 676/ 2024 धारा 109 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी
2. थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा
3. उ0नि0 ब्रह्म दत्त बिजलवान (चौकी प्रभारी चौकी कोर्ट)
4. कांस्टेबल हरि सिंह
5. कांस्टेबल रविंदर
6. सीआईयू टीम हरिद्वार