हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 16.09.2024 को कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा गैस प्लान्ट स्थित सरिया फैक्ट्री के पास से आरोपी महेश पुत्र नाथराम कोहली नि0 सांईधाम कालोनी दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार को धर दबोचा आरोपी के कब्जे से कुल 48 पव्वे देशी शराब की बरामद गयी।
आरोपी के महेश उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली रानीपुर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1- महेश पुत्र नाथराम कोहली नि0 सांईधाम कालोनी दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार।
*बरामदगी-*
48 पव्वे देशी शराब।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विकास रावत,
2. का0 1158 राजेन्द्र रौतेला ,
3. का0 1114 संजय रावत,