हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध की गयी गयी कार्यवाही*

आरोपी के कब्जे से 3.5 किलो गांजा किया गया बरामद*

हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के कारोबारी के विरुद्ध सबसे सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में न पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के निर्देशन में थाना क्षेत्र में ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए थाना स्तर पर टीम प्रयासरत थी।

इसी क्रम में थाना कलियर पुलिस द्वारा दिनाँक 31/12/2025 को थाना क्षेत्र के एक आरोपी को साढे तीन किलो (3.5 KG) गांजा के साथ पकड़ा गया।
उक्त आरोपी थाना कलियर का हिस्ट्रीशीटर है एवं इसके विरुद्ध कई मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है उक्त व्यक्ति के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है।

*नाम पता आरोपी*
1-जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रहीश कॉलोनी मुकरपुर थाना पिरान कलियर ।

*अपराधिक इतिहास जाकिर*
1-मु0अ0स0 242/21 धारा 323/504/506/452 भादवि थाना पिरान कलियर।
2-मु0अ0स0 364/23 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना पिरान कलियर।
3-मु0अ0स0 45/24 धारा 8/20/29 NDPS ACT थाना पिरान कलियर।
4-मु अपराध/46/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना पिरान कलियर।
5-मु आ संख्या-354/24 धारा 8/20NDPS ACT चा0थाना सिडकुल हरिद्वार।
6-मु0अ0स0609/22 धारा 8/20NDPS ACT चा0थाना खतोली जनपद मुज्जफरनगर उ0प्र0।
7- मु0अ0संख्या- 01/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कलियर।
8-मु-अ-संख्या 497/24 धारा 8/20/29 /60NDPS ACT को0रानीपुर हरिद्वार।

*पुलिस टीम*
1.थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2.उ0नि0 वीरेन्द्र नेगी
3.हे0कां0 जमशेद अली
4.हे0कां0 रविन्द्र बालियान
5.हो0गा0 सुशील

Ad

सम्बंधित खबरें