किसान उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ डाo हरीश सिंह बिष्ट।

भीम ताल   कृषक महोत्सव रबी के तहत विकास खंड के न्याय पंचायत खुर्पा ताल के मंगोली ग्राम मे ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट जी ने काश्तकारों एवं आम लोगों से कृषि एवं उद्यान संबंधी बेहतर सुविधाओ को लेने की अपील की, सरकार की सभी सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाकर ग्रामीण किसानो को प्रगतिशील व आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास रहेगा ताकि ग्रामीण किसानो को आत्मनिर्भर व आधुनिकता से जोड़ने का कार्य लगातार प्रयास रत है आधुनिकता को लेकर लगातार कृषि यंत्र वितरण का कार्य भी चल रहा है कृषक महोत्सव विकास खण्ड के हर न्याय पंचायत स्तर पर अयोजित किया जा रहा है स्थानीय लोगों ने चेक कटर की मांग की उनका कहना था कि हमारा अधिकांश समय कुट्टी इत्यादि काटने में लग जाता है जिसके लिए विभाग से हमें अनुदान पर चेक कटर अन्य कृषि यंत्रों को मुहिय्या कराने की मांग की साथ ही कृषक महोत्सव में किसानो से लाभ लेने को कहा कृषि में सब्जी बीज, खाद्यान्न बीज, आधुनिक औजार, कृषि यंत्र, पशुपालन से संबंधित दवाइयां आदि व्यवस्थाएं हैं महोत्सव के दौरान कृषि, उद्यान, पशुपालन, आदि रेखीय विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए । प्रमुख ने न्याय पंचायतों में किसान निधि से संबंधित कृषकों की समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान खुर्पाताल मोहिनी कनवाल,अधोड़ा प्रेमा मेहरा, बी डी सी सदस्य बिक्रम कनवाल, गणेश मेहरा, बच्ची सिंह अधिकारी , हरेंद्र मेहरा,चंदन कनवाल ,गोविंद राणा विनोद कुमार मुख्य कृषि अधिकारी डॉ बी के सिंह ,डा ममता जोशी सहित ग्रामीण अन्य विभागों के लोग मौजूद थे

Ad

सम्बंधित खबरें