हरियाणा पुलिस ने गदरपुर पुलिस के साथ दो अंतरराज्यीय ठग सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन और शहजाद मोहम्मद को गिरफ्तार किया

रूद्रपुर। अंतरराज्यीय ठगी के मामले में हरियाणा पुलिस ने गदरपुर पुलिस के साथ शनिवार को गदरपुर थाना क्षेत्र के ठंडानाला गूलरभोज में छापा मारा। संयुक्त टीम ने दो अंतरराज्यीय ठग सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन और शहजाद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। रविवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम की पुलिस और गदरपुर पुलिस ने ठंडानाला में संयुक्त कार्रवाई की। इसमें देश के विभिन्न राज्यों में सम्मोहन कर जनता को ठगने के आरोप में ठग सैफ अली और शहजाद मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सैफ अली और शहजाद मोहम्मद सहित अन्य शातिर देश के विभिन्न राज्यों में घटना को अंजाम देकर ठंडानाला आकर खानाबदोश की जिंदगी बिताते हैं। जब दूसरे राज्यों और स्थानीय पुलिस इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आती है तो इनके परिजन और महिलाएं आगे आकर विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि जब हरियाणा और गदरपुर की पुलिस गई तो यहां इनके संबंधितों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। इस पर ठंडानाला निवासी हुसैन, लियाकत अली, अख्तर अली, मूलरूप से असीलपुर कठौर, मेरठ (यूपी) के खुशी मोहम्मद और मवाना बेसुंबा थाना भवाना, मेरठ (यूपी) के आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि ठंडानाला के कई परिवार ठगी में लिप्त हैं। ये अपराधी अन्य राज्यों में जाकर ठगी को अंजाम देते हैं और फिर गांव लौटकर खानाबदोशी का जीवन गुजारते दिखते हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम ठंडानाला गुलरभोज गदरपुर में करीब 45 परिवारों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी ठगी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ बाजपुर विभव सैनी, एसओ गदरपुर जसवीर सिंह चौहान, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर और क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा की पुलिस टीम शामिल रही। देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को सम्मोहन कर ये शातिर ठगी की घटना का अंजाम देते हैं। एक कटोरी में चुंबक व गोटी डालकर लोगों का ध्यान भ्रमित करते हैं और फिर आभूषण और कीमती सामान ले लेते हैं। इस संबंध में पहले क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा ने अभियुक्त खुर्शीद को गिरफ्तार किए जाने के लिए 55 बीएनएसएस का नोटिस थाना गदरपुर को दाखिल किया था।

Ad

सम्बंधित खबरें