स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्वास्थ्य केंद्रों में 37 नए नर्सिंग अधिकारियों को तैनात किया है। लोकसभा चुनाव के कारण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली है। उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने 34 नर्सिंग ऑफिसरों को नियुक्ति पत्र दे दिए। जबकि तीन अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद नियुक्ति दे दी गई। विभाग ने चमोली में सात, पौडी में आठ, रुद्रप्रयाग में तीन, उत्तरकाशी में पांच, पिथौरागढ में सात, अल्मोडा और चंपावत में दो-दो तथा नैनीताल, बागेश्वर और टिहरी में एक-एक नर्सिंग ऑफिसर की तैनाती की है। गौरतलब है कि विभाग ने नर्सिंग ऑफिसर के 1564 पदों को भरने के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भर्ती अधियाचन भेजा था। बोर्ड ने 1377 अधिकारियों का चयन किया। जबकि 84 उम्मीदवारों का परिणाम HC में लंबित याचिकाओं के कारण रोक दिया गया था। कोर्ट ने हाल ही में निर्देश दिया था कि 34 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। जिसके बाद विभाग ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कर दिया. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नये नर्सिंग ऑफिसरों की नियुक्ति से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त अधिकारी समर्पण एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे।
सम्बंधित खबरें
माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का मानदेय 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किए जाने के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने रद्द किया
December 11, 2024
15 वर्षीय अनुराग गवन की मौत के बाद उसकी मां ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया
December 11, 2024
सरकारी कार्यालयों में अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों पर औचक छापेमारी की
December 11, 2024
मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री रेखा यादव की उपस्थिति में इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे तथा पंजाब नेशनल बैंक के मध्य समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किया गया
December 10, 2024