
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के बीच एक बार फिर प्राकृतिक आपदा ने कहर ढाया है। गढ़वाल मंडल के थराली तहसील के टूनरी गदेरा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इस आपदा के कारण थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर सहित आसपास के कई गांवों में मलबा घुस गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थराली तहसील परिसर, चेपड़ों और सागवाड़ा गांवों में मकानों, दुकानों और वाहनों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। कई घरों और दुकानों में मलबा भर गया है, जबकि तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। थराली बाजार मलबे से पूरी तरह भर गया है और सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
थराली के राड़ीबगड़ क्षेत्र में एक बरसाती गदेरा उफान पर आ गया, जिससे एसडीएम का सरकारी आवास मलबे में दब गया। समय रहते एसडीएम और अन्य कर्मियों ने आवास खाली कर सुरक्षित स्थान पर शरण ली।
इस हादसे में एक युवती सहित दो लोगों के लापता होने की सूचना है। सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति और एक 20 वर्षीय युवती मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम गौचर से राहत एवं बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है। NDRF और स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
बादल फटने से थराली-सागवाड़ा मार्ग और थराली-ग्वालदम मार्ग (मिंग्गदेरा के पास) बंद हो गए हैं, जिससे क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉक के सभी स्कूलों में आज के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। स्थिति पर प्रशासन की लगातार नजर बनी हुई है और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
