उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, चमोली और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कुमाऊं के बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मानसून की विदाई से पहले पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में चटक धूप से गर्मी की समस्या बढ़ सकती है।

बारिश के कारण प्रदेश में सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। कई हाईवे जगह-जगह बंद हैं और भूस्खलन ने यात्रा को कठिन बना दिया है। गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बोल्डर और पत्थरों के गिरने से बाधित हैं।

BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) हाईवे खोलने की कोशिश कर रही है, लेकिन कई स्थानों पर लोग स्वयं ही रास्ता खोलने में जुटे हुए हैं। बारिश और लगातार बोल्डर गिरने से स्थिति और भी जटिल हो गई है।

Ad

सम्बंधित खबरें