
देहरादून। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर राज्यभर में पुलिस सतर्क हो गई है। नेपाल सीमा से सटे जिलों में विशेष चौकसी बरती जा रही है, वहीं देहरादून में बीती रात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई।
देहरादून में एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार समेत तमाम अधिकारी घंटाघर, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने अंतरराज्यीय और जिला सीमाओं पर बैरियर लगाकर वाहनों की तलाशी ली।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वॉड की सहायता से गहन चेकिंग की गई। बसों के अंदर भी तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से हर संभावित खतरे पर नजर रखी जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि जिले के केंद्रीय और रक्षा संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा हर संदिग्ध गतिविधि और व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है और रोजाना रिपोर्टिंग की जा रही है।
नेपाल से सटी सीमाओं पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्धों की पहचान कर उनके मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखी जाए। राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
