30 मार्च से होगी हिंदू नववर्ष की शुरुआत : डॉक्टर आचार्य सुशांत राज

हिंदू नववर्ष के आरंभ के दौरान सूर्य देव और चंद्र देव दोनों मीन राशि में विराजमान रहेंगे

देहरादून, 27 फरवरी। डॉक्टर आचार्य सुशांत राज ने जानकारी देते हुये बताया की पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होगी। ये विक्रम संवत 2082 होगा। हिंदू नववर्ष के आरंभ के दौरान सूर्य देव और चंद्र देव दोनों मीन राशि में विराजमान रहेंगे। साल 2025 में राजा और मंत्री दोनों सूर्य हैं. ज्योतिष के मुताबिक, जिस दिन से हिंदू नववर्ष शुरू होता है, उस दिन के स्वामी को राजा माना जाता है. वहीं, वैशाख महीने के पहले दिन के स्वामी को मंत्री माना जाता है।
हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। हिंदू कैलेंडर में 12 महीने होते हैं, जिसमें पहला माह चैत्र और आखिरी फाल्गुन मास होता है। उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने लगभग 2000 वर्ष पूर्व विक्रम संवत प्रारंभ किया था। हिंदू सभ्यता के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को महत्व देते हुए विक्रमादित्य ने इस पंचांग को संपूर्ण भारतवर्ष के जनमानस तक पहुंचाया था। ब्रह्मांण पुराण के अनुसार सृष्टि की रचना का कार्य विष्णु जी ने ब्रह्मा जी को सौंप कर रखा हुआ है और ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना जब की तो वह दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी। यही वजह है कि इस दिन धार्मिक कार्यों को करना बेहद शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार, नव वर्ष के दिन प्रथम पूज्यनीय भगवान श्री गणेश का पूजन, सृष्टि के सभी प्रमुख देवी-देवताओं का पूजन, वेद शास्त्र और पंचांग का पूजन इत्यादि की वंदना कर नए साल का स्वागत परंपरागत ढंग से किया जाता है।
हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है। इस साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को है, हालांकि प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च 2025 को दोपहर बाद ही हो जाएगी। इससे एक दिन पहले यानी हिंदू नव वर्ष के एक दिन पहले चैत्र अमावस्या के दिन कर्मफलदाता शनि देव 29 मार्च को मीन राशि में गोचर शुरू करेंगे।
साल 2025 में हिंदू नववर्ष 30 मार्च से शुरू होगा.
यह विक्रम संवत 2082 होगा.
इस दिन रेवती नक्षत्र और इंद्र योग होगा.
इस दौरान सूर्य देव और चंद्र देव दोनों मीन राशि में रहेंगे.
हिंदू नववर्ष 2025 रविवार के दिन से शुरू हो रहा है, इसलिए साल 2025 के राजा सूर्य हैं.
सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है.

Ad

सम्बंधित खबरें