
हल्द्वानी। नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद हल्द्वानी में शुक्रवार को हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिंदूवादी नेता विपिन पांडे और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस ने बताया कि विपिन पांडे और उनके समर्थक शुक्रवार सुबह अपने क्षेत्र में विशेष समुदाय के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। हिरासत में लिए जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया।
सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स को भी हल्द्वानी में तैनात किया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी बाजपेई ने हिंदूवादी नेताओं को मनाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अवैध मजार और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, जबकि पुलिस हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर रही है।
