सरकारी विभाग के अधिकारी के ऊपर उसकी पत्नी ने दूसरी शादी सहित कई आरोप लगाए मुक़दमा दर्ज

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति, जो कि एक सरकारी विभाग में अधिकारी हैं, पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को शिकायत पत्र सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूरा मामला रुद्रपुर शहर के देव होम्स बगवाड़ा कॉलोनी का है, जहां रहने वाली महिला आरती सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके पति आकाश सिंह, जो वर्तमान में सिंचाई विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, ने विवाह विच्छेद के बिना दूसरी शादी कर ली है और दूसरी पत्नी तथा उसके बच्चों के नाम सभी सरकारी कागजों में दर्ज करा दिए है

Ad

सम्बंधित खबरें