हिट एंड रन” कानून के कठोर प्रावधानों का विरोध – राहुल छिमवाल

हल्द्वानी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बयान जारी कर कहाँ कि “हिट एंड रन” कानून के कठोर प्रावधानों का विरोध करते है । उन्होंने कहाँ की हठधर्मी सरकार द्वारा “बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है” । सरकार का हर बड़ा फैसला जनता के लिये परेशानी ही लेकर आता है आखिर हर बार फजीहत झेलने के बाद भी सरकार इस तरह के अदूरदर्शी फैसले लेने से बाज क्यो नही आती है ।
ड्राइवर साथियों के साथ ही आम जनता पर सरकार जो ये नियम थोपने की कोशिश कर रही है आखिर पहले सरकार ये बताये कि क्या कोई दुर्घटना जानबूघ कर होती है , अगर दुर्भाग्य से कोई घटना हो तो भीड़ से ड्राइवर साथियों को बचाने का कोई प्रावधान सरकार के पास है क्या , मात्र दो दिन की हड़ताल से जनता परेशान हो चुकी है जगह जगह जनता टैक्सी या बसों के न मिलने से परेशान है , पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्यान्न संकट की स्थिति पैदा हो गई है , आखिर सरकार की क्या मंशा है ।
राहुल छिमवाल ने कहाँ कि कांग्रेस पार्टी ड्राइवर साथियों की माँग के साथ खड़ी है और उनके हर आंदोलन का समर्थन करती है । उन्होंने सरकार से माँग की , कि तत्काल इस कानून को रद्द करें , ड्राइवर साथियों के साथ ही आम जनता को भी राहत दे ।

 

Ad

सम्बंधित खबरें