हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित बेल बाबा के पास लीसा फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, पास में गैस गोदाम भी है जहां आग लगने का खतरा भी बन गया। सूचना मिलने पर तत्काल,एसपी क्राइम हरबंश सिंह,सीओ नितिन लोहनी, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार समेत ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई जहां पर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, फिलहाल किसी किसी भी तरह से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन फैक्ट्री में रखा काफी सारा लीसा जल गया है,आखिर इतनी भीषण आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। एसडीएम हल्द्वानी परतोष वर्मा ने बताया आग काफी भीषण है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है आसपास कोतवाली पुलिस और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस की टीम भी मौजूद है जो आग बुझाने में फायर बिग्रेड का सहयोग कर रही है।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024
कालाढूंगी में नालों के संबंध में डीएम वंदना सिंह ने कैंप हल्द्वानी में सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
July 4, 2024