
रामनगर: सोमवार देर रात रामनगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गैस गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग इतनी फैल गई कि पूरा गोदाम उसकी चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन टीम मौके पर दौड़ी। वसीम नामक व्यक्ति ने फायर स्टेशन रामनगर को आग की जानकारी दी थी। फायर निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और देखा कि आग तेज हवाओं के कारण तेजी से फैल रही है तथा आसपास के क्षेत्र को भी खतरा पैदा हो रहा है। यदि आग गैस गोदाम तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थिति गंभीर देखते हुए रामनगर स्टेशन की सभी फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर लगाया गया और काशीपुर से भी एक अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाया गया। फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि तेज हवा और कबाड़ सामग्री की अधिकता के कारण आग को बुझाने में काफी कठिनाई आई, लेकिन लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
आग में गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई गई है। फायर विभाग और पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं, जिसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि इस तरह के क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी है, खासकर जहां ज्वलनशील या कबाड़ सामग्री रखी जाती है। यह घटना आग सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी देती है कि सुरक्षा में लापरवाही बड़े हादसों को जन्म दे सकती है।







