
नैनीताल। आईएएस ललित मोहन रयाल ने मंगलवार को नैनीताल के नव नियुक्त जिलाधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ पहली औपचारिक बैठक भी की।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी रयाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में पहले से संचालित विकास योजनाओं को गति देना और मानसखंड परियोजना के तहत सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराना रहेगा। उन्होंने बताया कि नैनीताल की माल रोड पर चल रहे ट्रीटमेंट कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे।
डीएम रयाल ने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण के उपरांत एडीएम विवेक राय, एडीएम शैलेन्द्र नेगी, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, एसडीएम नावाजिश खलीक, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, एसडीएम रामनगर प्रमोद कुमार एवं एसडीएम बी.सी. पंत सहित अन्य अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
