आईजी गढ़वाल रेंज ने ली लोक सभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून 24 जनवरी। आज आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा रेंज के समस्त एसएसपी, एसपी सहित जनपदों के सभी नोडल, राजपत्रित अधिकारियों के साथ आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी ली गयी।
गोष्ठी के दौरान गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने निर्देश दिये की आगामी चुनाव के दृष्टिगत समस्त जनपद प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित समुचित पुलिस प्रबन्ध करा लिया जाए। चुनाव पर असर डालने वाले असामाजिक तत्वों/व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाए। बार्डर क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु समीपवर्ती प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर बॉर्डर पर स्थापित बैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध शस्त्र/मादक पदार्थों/करेंसी आदि की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जाए। उत्तराखण्ड के राज्यों पर स्थित बॉर्डर चैक पोस्टों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उक्त विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में गढ़वाल रेंज के समस्त जनपद प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें