हल्द्वानी
*प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
*निर्देश के क्रम में श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण* में *प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व* में रामनगर पुलिस टीम द्वारा *अलग-अलग 05 मामलों में अवैध शराब, स्मैक, गांजा एवं सट्टा के 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया है।
■ पुलिस टीम द्वारा दि0 01.01.25 को *नीरज बोरा पुत्र जीवन बोरा* नि0 त्रिवेणी धाम टांडा मल्लू रामनगर नैनी0 को *कुल 20 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया । अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 01/25 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम –*
का0 संजय दोसाद
कानि0 मेघा चन्द्र
का0 कविन्द्र सिंह
■ पुलिस टीम द्वारा दि0 01.01.25 को *सुरेन्द्र सिंह पुत्र तारा सिंह* निवासी तुमड़िया डाम मालधन चौड़ रामनगर जिला नैनीताल उम्र-22 वर्ष को *कुल 65 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* किया गाय अभि0 के विरूद्द थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 04/25 धारा 60 आब0अधि0 पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस टीम –*
उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
कानि0 गोविन्द सिंह
*स्मैक और गांजे के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार*
■ पुलिस टीम द्वारा दि0 01.01.25 को अलग अलग जगहो से *1. अनिल रावत पुत्र सोवन सिंह* नि0 ग्राम टेड़ा रोड रामनगर नैनी0 उम्र 28 वर्ष को *कुल 6.9 किलो0 अवैध गांजे* के साथ चौकी गर्जिया क्षेत्र तथा अभि0 *2. दीपक कुमार पुत्र बची राम* निवासी टाण्डा मल्लू पीरुमदारा रामनगर उम्र 31 वर्ष को *कुल 3.93 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चौकी क्षेत्र पीरूमदारा से गिरफ्तार* किया गया जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर क्रमशः एफ0आई0आर0 नं0 1/25 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0 एस0एक्ट तथा 05/25 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*पुलिस टीम –*
उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी
उ0नि0 सुनील धानिक
हे0का0 कुवर पाल
का0 संजय दोसाद
का0 कविन्द्र सिंह
का0 सदीप सिंह
*सट्टे के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार*
■ पुलिस टीम द्वारा दि0 01.01.25 को *मुस्तकीम पुत्र जमील अहमद* नि0 मोती मस्जिद के पास खताड़ी रामनगर उम्र 39 वर्ष को *सट्टे की खाई- बाड़ी करते हुए गिरफ्तार* किया गया तथा कब्जे से कुल *2800 रू0 व 02 सट्टा बुक, 01 पेन बरामद* हुए अभि0 के विरूद्ध थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 03/25 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस टीम –*
हे0का0 तालिब हुसैन
हे0का0 नसीम अहमद
का0 महबूब आलम
का0 मौ0 राशिद