हल्द्वानी
एसएसपी प्रह्लाद मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने एवं जुआ/सट्टे के विरुद्ध प्रचलित अभियानों के क्रम हरबंश सिंह, एस.पी.सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध सट्टे के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें कानि0 श्री परवेज अली, कानि0 श्री दिलशाद अहमद द्वारा एक आरोपी रिहान पुत्र दिलशाद नि0 दुर्गा मन्दिर के पास बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-23 वर्ष को अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए मोहम्मदी मस्जिद कब्रिस्तान गेट थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से सट्टा, पर्ची पैन गत्ता व नगदी 3030/- रू0 बरामद हुए। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-336/23, धारा-13 जीएक्ट पंजीकृत किया गया हैं। इसके अलावा वादी उ0नि0 शंकर नयाल मय हमराही कानि0 श्री मुन्ना सिंह, कानि0 श्री भूपेन्द्र सिंह जेष्ठा* द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी नन्हे खाँ पुत्र मुन्ने खाँ नि0 एक मीनार की मस्जित के पास दिनाश के मकान वार्ड नं0 21 इन्द्रानगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-40 वर्ष को एक मीनार मस्जिद के पीछे रेलवे पटरी के पास इन्द्रानगर का रास्ता थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल थाना-वनभूलपुरा के कब्जे से 115 ग्राम चरस के बरामद किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-335/2023, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।