रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध नकली दवाई फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्रार्गत विगत कुछ समय से प्राप्त हो रही सूचना कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत अवैध एवं स्पूयिस औषधियां जो काशीपुर से उत्तराखण्ड राज्य तथा अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही हैं कि शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उपनिरीक्षक विनोद जोशी, चौकी प्रभारी कटोराताल उपनिरीक्षक विपुल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक औषधि के साथ टीमों का गठन किया गया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्रार्गत ग्राम रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी ने अपना मकान किराये पर कुछ बाहरी लोगों को दिया गया। जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अन्दर अवैध व नकली दवाईयों जो भिन्न-भिन्न कम्पनियों की बनाई जा रही थी तथा इनके द्वारा नकली दवाईयों की पेटियों को एक सफेद रंग की केट्रा से अवैध मेडिकल रेपर में पैक नकली दवाईयों को उत्तराखण्ड एवं अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही थी। जिस पर पुलिस टीम व ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नकली दवाई बनाने की मशीनें, नकली दवाईयों की पेटियों व कट्टे तथा दो अभियुक्त अरूण कुमार व रवि कान्त को गिरफतार कर नकली दवाईयों बरामद की गयी। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार की फर्द बरामदगी के आधार पर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों के विरूद्ध पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम शामली रेलपार गली नम्बर 4 थाना आदर्श मण्डी जिला शामली उ०प्र० हाल निवासी एल 52 शिवालिक नगर हरिद्वार उम्र व रविकान्त पुत्र ओमपाल निवासी गली नम्बर 10 शिवपूरम कालोनी थाना गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार वर्ष शामिल हैं। अभियुक्तों से एक कार रंग सफेद यूके-18-एक्यू-1881 व नकली दवाएं बरामद हुई हैं।
सम्बंधित खबरें
सांसद श्री अजय भट्ट ने गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास हो रहे भू कटाव का निरीक्षण किया।
July 8, 2024
ज़िलाधिकारी वंदना सिंह ने अतिवृष्टि के कारण ब्रेकडाउन से प्रभावित पाइंस स्थित बिजली घर, मुख्य पंप गृह जल संस्थान और बिजली घर सूखाताल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।
July 8, 2024
2023 का पुराना बारिश के बीच बस दुर्घटना का वीडियो जारी करने पर पुलिस की चेतावनी कोई भी जारी करेगा होगी कार्यवाही
July 8, 2024
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में ‘‘वसंतोत्सव-2024’’ पुस्तक का विमोचन किया।
July 8, 2024
उत्तराखंड में मॉनूसन सीजन में अभी और आफत आएगी
July 8, 2024