रूद्रपुर, 21 फरवरी, 2024 – उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आगामी 27 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के संचालन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में, उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में नकल विहिनता की सुनिश्चितता को बढ़ावा देने के लिए कठोर निर्देश जारी किए। परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की अनुचित साधना को रोकने के लिए चेकिंग मुख्य गेट पर ही की जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों को नकल की रोकथाम में मदद करने के लिए पेयजल और विद्युत सुनिश्चित करने के साथ-साथ, सुविधाजनक एवं संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए भी निर्देश जारी किए। वे ने मोबाइल फोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा केन्द्र में लाने को पूरी तरह से वर्जित करने का भी स्पष्ट निर्देश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डीएस राजपूत ने बताया कि जनपद में कुल 37127 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होंगे। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इस दिशा में, 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केन्द्रों के सुचारू और व्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक केन्द्र प्रभारी और कस्टोडियन को जिम्मेदार बनाया गया है। इसी क्रम में, प्रश्न पत्रों को सुरक्षित डबल लॉक में रखने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी, ओएससी, और खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।