पुलिस और बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल

ऋषिकेश के डोईवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बदमाश के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए डोईवाला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह घटना हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ के पास चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस द्वारा बैरियर लगाए जाने पर बाइक सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया, और इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया। घायल बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी, पुत्र मुनव्वर, निवासी गंगोह, जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान अजय सिंह, एसपी देहात जया बलूनी और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बदमाश से अस्पताल में मुलाकात की। बदमाश के खिलाफ सहारनपुर जिले के थाना गंगोह में गैंगस्टर एक्ट सहित कई अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, देहरादून में भी शहनवाज पर गोकशी और पशु क्रूरता के आरोप हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश से एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि उपचार के बाद बदमाश से पूछताछ की जाएगी और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही, पुलिस यह जांच भी कर रही है कि बदमाश किस उद्देश्य से जनपद में प्रवेश कर रहा

Ad

सम्बंधित खबरें