हल्द्वानी में शर्मनाक घटना सामने आई है। बनभूलपुरा में मनचला लम्बे समय से एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करता आ रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग 12वीं की छात्रा है और यहां अपनी नानी के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि पीड़िता के घर से स्कूल के रास्ते में एक बक्शे वाले की दुकान है। इस दुकान पर आजादनगर निवासी सोनू उर्फ कल्लू काम करता है।
आरोप है कि कल्लू आते-जाते छात्रा का पीछा करता है, उस पर अश्लील कमेंट और छेड़खानी करता है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।