बैलपड़ाव में चोरों ने ज्वैलरी शॉप में धावा बोलकर माल पर हाथ साफ कर दिया।

कालाढूंगी। थाना क्षेत्र के बैलपड़ाव में चोरों ने ज्वैलरी शॉप में धावा बोलकर माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार यह घटना कल देर रात 12:45 बजे की है। यहां पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित शुभम ज्वेलर्स पर दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोर ज्वेलरी सहित कई सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पर दुकान स्वामी पारस रस्तोगी को चोरी की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

Ad

सम्बंधित खबरें