दिन दहाड़े चोर ने दीवार फाँदकर घर के अलमारियों के ताले तोड़ डाले और चोरी करअपने साथी के साथ फ़रार

दिन दहाड़े गौलापार में चोरी

हल्द्वानी । गौलापार कुंवरपुर निवासी प्रकाश तिवारी के घर में दिन दहाड़े चोरी हो गई चोर दीवार फांद कर और ताले तोड़ कर घर में घुसे और चोरी कर फरार हो गये।घटना रविवार की दोपहर की है प्राप्त विवरण के अनुसार प्रकाश दिन के 12:30 बजे अपनी पत्नी के साथ किसी मीटिंग के लिए दिल्ली को गए थे और घर से कुछ दूरी पर स्थित उनकी दुकान में उनका पुत्र हर्षित बैठा था और जब सायं 8 बजे वह दुकान से घर लौट तो घर के ताले टूटे हुए और कमरों का सामान अस्त व्यस्त देख कर भौचक्का रह गया घर मैं लगे सीसीटीवी मैं देखा गया बाइक से दो चोर आए उनमें से एक दीवार फांद कर अंदर गया और ताले तोड़ कर कमरों मैं घुस गया उसने सभी कमरों का सामान अस्त व्यस्त कर दिया अलमारियों के ताले तोड़ डाले और चोरी कर दीवार फांद कर सड़क में अपने साथी के साथ बाइक में फरार हो गया ।आश्चर्य इस बात का कि जब चोर समान टटोल रहा था तो उसने एक तमंचा अलमारी के ऊपर रखा जिसे वह वही भूल गया । चोर घर से कितना सामान व नकदी ले गए यह जानकारी नहीं मिल पाई पति पत्नि के वापस आने पर ही इसका खुलासा होगा ।

Ad

सम्बंधित खबरें