आपात स्थिति में कंट्रोल रूम में करें फोन, तुरंत मिलेगी सहायता

 

रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के नंबर को जारी कर दिया है। कहा है कि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे संपर्क साधा जा सकता है। वर्षाकाल को देखते हुए जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेंगे। जिला मुख्यालय स्थित जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 05944-250250, 250222, 250500, 250719 टोल फ्री नंबर 1077-250823 पर संपर्क किया जा सकता है। तहसील जसपुर में 9568457717, 9808822000, काशीपुर में 05947-274026, 9639711936, बाजपुर में 05949-281002, 9837224562, गदरपुर में 05949-231136, 8077482320, रुद्रपुर में 05944-2350010, किच्छा में 05944-264348, 9058508966, सितारगंज में 8392825345 और तहसील खटीमा में 05943-250023 9758595288 पर संपर्क किया जा सकता है। संवाद

बारिश का रेड अलर्ट मैं सहायता के लिए फोन करें

Ad

सम्बंधित खबरें