मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाश गन्ने के खेत में घुसकर भाग गए

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाश गन्ने के खेत में घुसकर भाग गए। पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर दोनों फरार बदमाशों को गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से तमंचे और मोटरसाइकिल बरामद किए। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह तीनों आरोपी हाल ही में लंढौरा कस्बे में दो भाइयों पर गोली चला चुके थे, जिसमें एक भाई की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस उसी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी।

28 फरवरी को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में कार सवार बदमाशों ने दो भाइयों ताजिम और इकराम पर गोलियां चलाई थीं। गोली लगने से इकराम की मौत हो गई और ताजिम घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर पर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। एसएसपी हरिद्वार, प्रमेन्द्र डोभाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए मंगलौर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।

पुलिस ने बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने बीती रात वाहनों की चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार तीन लोगों को देखा। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और अन्य दो बदमाश गन्ने के खेत में भाग गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार बदमाशों में अंकुश उर्फ रांझा, अभिषेक उर्फ रोबिन और घायल बदमाश सनी उर्फ प्रशान्त शामिल हैं। इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास, लूट, डकैती समेत कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तीन देशी तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें