डेढ़ दिन में ही सरकार को लग गई ठंड : हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने सोशल मीडिया में लिखा की अभी-अभी प्रीमेच्योर सत्रावसान हुई विधानसभा! उत्तराखंड ने फिर देखा कि सरकार को गैरसैंण में डेढ़ दिन में ही ठंड लग गई और विपक्ष के सवालों से घबरा करके उन्होंने आनन-फानन में सत्रावसान कर दिया। श्री रावत ने कहा कि मैं कांग्रेस के विधायकों को लोकतंत्र और राज्य में पंचायती राज की भावना के साथ-साथ राज्य निर्माण की मूल भावना को जो समाप्त करने का सरकारी कदम उठाया गया पंचायती चुनाव के दौरान उसके खिलाफ जबरदस्त आवाज आज उठने के लिए, विधानसभा में एक संघर्षपूर्ण आवाज उठाने के लिए मैं बहुत उनको बधाई देता हूं और हमने तय किया है कि कल 22अगस्त को दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय के हाल में हम अपने सम्मानित नेता प्रतिपक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायकगणों का सम्मान करेंगे। इस सम्मान समारोह में मैं भी उपस्थित रहूंगा और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जी ने भी अपनी सहमति दी है, वह भी उपस्थित रहेंगे, कांग्रेसजन भी आयेंगे, हम सब मिलजुलकर के अपने हीरोज का स्वागत करेंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें