अस्पताल की इमरजेंसी में आपस में भिड़े

देहरादून के दून अस्पताल की इमरजेंसी में देर रात बवाल हो गया। अचानक दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि डॉक्टर के सामने मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होता देख वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को किसी तरह शांत किया। बताया जा रहा है कि अलग-अलग समुदाय के होने के कारण मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। इन दोनों पक्षों का छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद एक पक्ष इमरजेंसी में अपना मेडिकल कराने पहुंच गया। डॉक्टर मेडिकल कर रहे थे कि इस दौरान दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और हंगामा शुरू हो गया। डॉक्टर ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुला लिया, लेकिन उसके बाद भी दोनों पक्ष लड़ते रहे। अस्पताल की इमरजेंसी में फिलहाल एक पक्ष के लोगों का मेडिकल कराया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें