डूंगा गांव में हुई घटना में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल

देहरादून। डूंगा गांव में हुई घटना में वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल हो गया। अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घटना के प्रयास के दौरान तंमचे का बट मारकर वृद्ध व्यक्ति को घायल किया था। गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली विकास नगर का हिस्ट्रीशीटर है जो पूर्व में लूट, नकबजनी व अन्य संगीन अपराधों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्व गैंगस्टर एक्ट, लूट, नकबजनी सहित कई अन्य संगीन अपराधों के 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर 01 ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। रात्री थाना प्रेमनगर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि डूंगा में हुई घटना में वांछित अभियुक्त मुर्शरफ उर्फ छोटा किसी अन्य घटना को अजांम देने की फिराक में प्रेमनगर क्षेत्र की ओर आ रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की गई। चैकिंग के दौरान सुद्वोवाला चौक पर पुलिस टीम द्वारा झाझरा की ओर आती हुई एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल चालक तेजी से कट मारते हुए देहरादून की ओर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को ढाकूवाली जाने वाले मार्ग की ओर मोड दी तथा मोटरसाइकिल को दरड नदी किनारे छोडकर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में किये गये जवाबी फायर में अभियुक्त के पैर पर गोली लग गई। जिसे पुलिस द्वारा मौके पर प्रार्थमिक उपचार देते हुए उपचार हेतु दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से पुलिस टीम को अभियुक्त मुसर्रत उर्फ छोटा, पुत्र अख्तर निवासी ग्राम कुंजा ग्रान्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष के पास से 01 तमंचा 315 बोर 01 जिदां कारतूस बरामद हुए। पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के सम्बन्ध में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 87/24 धारा 25/ 27/03 आर्म्स एक्ट तथा धारा: 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त मुसर्रत उर्फ छोटा, पुत्र अख्तर निवासी ग्राम: कुंजा ग्रान्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष द्वारा अपना नाम मुसर्रत उर्फ छोटा बताया गया। उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 अप्रेल की रात्रि में डूंगा क्षेत्र में घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। आज भी वह पौैंधा की तरफ बदं घरों को चिन्हित करने के लिये जा रहा था।

Ad

सम्बंधित खबरें