पीपलकोटी क्षेत्र में एक बार फिर नाले ने रौद्र रूप दिखाया। अचानक तेज बहाव के साथ आए पानी में कई वाहन बह गए।

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पीपलकोटी क्षेत्र में एक बार फिर नाले ने रौद्र रूप दिखाया। अचानक तेज बहाव के साथ आए पानी में कई वाहन बह गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ऊपरी इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण यह नाला उफान पर आ गया।

घटना सोमवार शाम करीब 4:20 बजे की बताई जा रही है। मटमैले पानी और भारी मलबा सड़कों पर फैल गया, जिससे लोग दहशत में आ गए। नाले के तेज बहाव में फंसी कुछ गाड़ियों को स्थानीय प्रशासन और लोगों की मदद से निकाला जा रहा है।

चमोली पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार स्थिति फिलहाल सामान्य है। कोई सड़क बंद नहीं हुई है और जनहानि की कोई सूचना नहीं है। कुछ वाहनों को जरूर नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत कार्य तेजी से चल रहा है। फिलहाल पानी का बहाव भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले 13 अगस्त 2023 को भी इसी स्थान पर नाले के उफान ने काफी तबाही मचाई थी। अब लगभग दो साल बाद फिर से वैसी ही भयावह स्थिति देखी गई, जिससे लोग सहम गए हैं।

इधर, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वर्तमान हालातों को देखते हुए यह पूर्वानुमान सही साबित होता दिख रहा है। पुलिस और प्रशासन लगातार सतर्क हैं और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें