जनसुनवाई कार्यक्रम में आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए तलब किया।

हल्द्वानी 02 मार्च, 2024 – जनसुनवाई कार्यक्रम में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुनवाई की, जिसमें विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, विधाव पेंशन आदि से संबंधित थीं। आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए तलब किया।

मंजू देवी, निवासी गली नंबर 03 नवाबी रोड, हल्द्वानी ने बताया कि वे 02 वर्ष पूर्व विधवा पेंशन हेतु आवेदन किया था, लेकिन अभी तक पेंशन नहीं मिली। आयुक्त के निर्देशों के अनुसार, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा आर्या ने उनके द्वारा आवेदन पूर्ण कर लिए और अगले माह से उनके खाते में पेंशन जारी करने का निर्देश दिया।

शिकायतकर्ता सुरजीत कौर, ट्रांसपोर्ट नगर मानपुर, ने बताया कि उनकी दुकान पर जमसैद अनसारी द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। आयुक्त ने उचित कार्यवाही के निर्देश दिए और दुकान को कब्जा मुक्त कराने के लिए चैकी प्रभारी को सम्बोधित किया।

चन्द्रा राणा, निवासी ग्राम भरतपुर पटटी, गाँव भीमताल ने शिकायत की कि उनकी खरीदी हुई भूमि पर उत्तेजित व्यक्ति द्वारा विरोध किया जा रहा है। आयुक्त ने पटवारी को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए।

पवन कुमार देओरा ने बताया कि उनकी खरीदी हुई भूमि पर किसी और व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है। आयुक्त ने कब्जा धारक को क्रय-बनामा दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए।

देवकी देवी, निवासी कोटाबाग बजूनियाहल्दू, ने भूमि की खरीद पर शिकायत की कि पैसे नहीं मिले और कब्जा नहीं दिया गया। आयुक्त ने शेष धनराशि को जमा करने के निर्देश दिए और भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए निर्देश दिए।

Ad

सम्बंधित खबरें