आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी लालकुआं ने लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु सीएलजी सदस्यों की ली गई गोष्टी

हल्द्वानी

आगामी त्योहारी सीजन मैं अनेक अराजक तत्व सामाजिक माहौल को बिगाड़ने में सक्रिय हो जाते हैं जिससे समाज में धार्मिक उन्माद, आपसी विद्रोह जैसे अनेक प्रकार प्रकरण देखने को मिलते हैं जिनकी रोकथाम एवं समाज में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल जनपद पुलिस के मुखिया *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित कर ग्राम, मोहल्ला स्तर पर होने वाली छुटपुट घटनाओं की निगरानी रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं द्वारा लालकुआं कोतवाली परिसर में लालकुआं क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अपने आसपास के सामाजिक क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

इसके पश्चात आगामी छात्रसंघ चुनाव को सकुशल ढंग से संपन्न कराए जाने, स्थानीय आम जनमानस की सुरक्षा एवं क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के दृष्टिगत लालकुआं क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो की परेड लेकर उन्हें उचित हिदायत दी गई।

इस दौरान श्री डी. आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री हरेंद्र सिंह नेगी के अतिरिक्त लालकुआं क्षेत्र के सीएलजी सदस्य रहे

Ad

सम्बंधित खबरें