वनाग्नि की घटनाआें की संवदेनशीलता को देखते हुये कैचीधाम मन्दिर क्षेत्र के आसपास वनाग्नि के प्रभावी रोकथाम हेतु उपवनाधिकारी नैनीताल एवं मुक्तेश्वर की टीमों का गठन किया गया है – प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी*

नैनीताल –

*वनाग्नि की घटनाआें की संवदेनशीलता को देखते हुये कैचीधाम मन्दिर क्षेत्र के आसपास वनाग्नि के प्रभावी रोकथाम हेतु उपवनाधिकारी नैनीताल एवं मुक्तेश्वर की टीमों का गठन किया गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि मेला अवधि शुक्रवार से रविवार 16 जून 2024 तक उप वनाधिकारियों की टीमें तत्काल वनाग्नि को रोकनेएवं बचाव कार्यो हेतु तैनात रहेंगी। उन्होने गठित टीमों के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि उप प्रभागीय वनाधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन, उपकरण,फायर रेक, डांगरी, जूते टार्च,फायर सेफ्टी हेल्मेट, वाटर बॉटल आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि वन क्षेत्राधिकारी भवाली ट्रैक रूट पर चार मोबाइल क्रू स्टेशन की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे तथा वाहन चालक के अतिरिक्त पांच फायर वाचर की भी तैनाती करेंगे।
उन्होने टीमों का गठन सेनिटोरियम से पेट्रोल पम्प रानीखेत रोड भवाली, ग्राम सभा सिरोडा पैदल मार्ग,मल्ला निगलाट महरा रेस्टोरेंट, प्लावर स्टोर तथा गैरखान पैदल मार्ग से फ्लावर स्टोर से किरोला रेस्टोरेंट के मार्ग हेतु उप प्रभागीय वनाधिकारी राजकुमार की तैनाती की गई है। इसी प्रकार किरौला रेस्टोरेंट, वन विश्रामगृह कैची धाम, मन्दिर प्रवेश द्वार, साई मन्दिर, हरतपा मोटर मार्ग हेतु उप प्रभगीय वनाधिकारी हेमचन्द्र गहतोडी की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि कैचीधाम मेले के दौरान गठित टीमें वनाग्नि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करना सुनिश्चित करेंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें