उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की आशंका को को देखते हुए राज्यभर में सतर्कता बढ़ाई

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस) की आशंका को देखते हुए राज्यभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। भले ही अब तक प्रदेश में बर्ड फ्लू का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (किच्छा क्षेत्र) में संक्रमण के मामलों के प्रकाश में आने के बाद एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

राज्य वन विभाग ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, राजाजी नेशनल पार्क समेत सभी आरक्षित वन क्षेत्रों और चिड़ियाघरों के लिए विशेष सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं। इन क्षेत्रों में बर्ड फ्लू से बचाव के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। सभी अधिकारियों को पक्षियों की निगरानी, स्वच्छता और आवश्यक स्क्रीनिंग की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने को कहा गया है।

इधर, नैनीताल जिला प्रशासन ने भी बर्ड फ्लू को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेशानुसार, उत्तर प्रदेश (रामपुर) और उधम सिंह नगर से जनपद नैनीताल में मुर्गियों, अंडों और पक्षी मांस के परिवहन पर तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

साथ ही, अन्य जनपदों से आने वाले पक्षियों या उनसे संबंधित उत्पादों का परिवहन केवल पशु चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के बाद ही असंक्रमित क्षेत्रों में किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने, जांच और रिपोर्टिंग व्यवस्था मजबूत करने तथा आमजन को भी जागरूक रहने की अपील की है।

Ad

सम्बंधित खबरें