त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले और दूसरे चरण में मतदान के मद्देनजर आगामी 24 जुलाई (गुरुवार) और 28 जुलाई (सोमवार) को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले और दूसरे चरण में मतदान के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में आगामी 24 जुलाई (गुरुवार) और 28 जुलाई (सोमवार) को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्यपाल की अनुमति से शासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

इस आदेश के अनुसार, जिन विकासखंडों में उक्त तिथियों को मतदान होना है, वहां के शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्ध-सरकारी निकायों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी, कारीगर व मजदूरों को मतदान के लिए अवकाश प्रदान किया जाएगा।

सरकार का उद्देश्य है कि अधिकतम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। यह अवकाश सवेतन रहेगा, यानी कर्मचारियों के वेतन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हरिद्वार जनपद को इस आदेश से बाहर रखा गया है, क्योंकि वहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो रहे हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें