देहरादून। रायपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड की घटना के मुख्य अभियुक्त रामवीर के पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमाण्ड) के दौरान पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर पटेलनगर स्थित उसकी प्रमिका के घर से घटना में प्रयुक्त 32 बोर की देसी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पिस्टल व कारतूस को अपनी प्रेमिका के घर मे छुपा दिया था। अभियुक्त को आश्रय देने पर उसकी प्रेमिका को पुलिस ने वांछित किया हैं।
रायपुर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त रामवीर का पुलिस द्वारा एक दिन का पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड) लिया गया था। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर अभियुक्त की प्रेमिका शालू भारद्वाज के टीएचडीसी कॉलोनी पटेलनगर स्थित किराये के घर से अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किया गया 32 बोर की देसी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया था की घटना के बाद वह, मनीष तथा योगेश के साथ अपनी प्रेमिका के घर पर गया था, जहां उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस को वहाँ छुपा दिया तथा अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। अभियुक्त की प्रेमिका शालू भारद्वाज पूर्व गैंगस्टर यतेंद्र चौधरी की पत्नी है, जो वर्तमान में फरार चल रही है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को आश्रय देने पर शालू भारद्वाज को घटना में वांछित किया गया है।