उत्तराखंड में सोलर ऊर्जा का बढ़ता प्रयोग: नोएडा कंपनी का आयोजन**

**

देहरादून, 24 फरवरी: उत्तराखंड में सोलर ऊर्जा के सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नोएडा स्थित जैक्सन ग्रुप की सहायक कंपनी जैक्सन सोलर ने देहरादून में एक ईपीसी मीट का आयोजन किया। इसमें सोलर एनर्जी सेक्टर से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया। कंपनी ने बताया कि राज्य में चल रही मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने के लिए उसकी भूमिका अहम है।

इसके साथ ही, कंपनी के पास उन्नत तकनीकी भी है। ईपीसी मीट में कंपनी ने राज्य की 40 से अधिक कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने के लिए साझेदारी का इरादा जताया। इसके माध्यम से, कंपनी राज्य के भीतर रोजगार के अवसरों में योगदान देना चाहती है। उत्तराखंड में कंपनी ने स्थानीय पर्यावरण की संरक्षा के लिए योजनाओं को बढ़ावा दिया है।

कंपनी ने पहाड़ों पर 4 मेगावॉट के सोलर प्लांट की स्थापना की है। इसके साथ ही, कंपनी का एक और सोलर प्लांट देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लगा है। यह उत्तराखंड के सोलर सेक्टर में किए गए कार्यों में एक महत्वपूर्ण कदम है। जैक्सन सोलर के प्रमुख मृदुल गुप्ता ने बताया कि कंपनी ने ऊर्जा क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए टिकाऊ विकास के लिए दोहरी प्रतिबद्धता जताई है।

Ad

सम्बंधित खबरें