स्वतंत्रता दिवस 34वीं वाहिनी, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) हल्दूचौड़, उत्तराखंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

लालकुआं/हल्दूचौड़:

79वां स्वतंत्रता दिवस 34वीं वाहिनी, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) हल्दूचौड़, उत्तराखंड में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

समारोह में बल के जवान, उनके परिवारजन और पदक विजेता मौजूद रहे। कमांडेंट बिष्ट ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की सेवा में सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने इस वर्ष की थीम “नया भारत” को बल के आदर्श वाक्य से जोड़ते हुए कहा कि प्रत्येक जवान को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान बढ़ाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई और देशभक्ति के संकल्प को दोहराया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें