हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले की सबसे हॉट मानी जाने वाली जिला पंचायत सीट – वार्ड संख्या 21, रामड़ी-आनसिंह (पनियाली) – पर भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस प्रतिष्ठित सीट से निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल ने बीजेपी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को कांटे की टक्कर में हराकर जीत दर्ज की है।
छवि बोरा कांडपाल शुरुआत से ही बढ़त बनाए रहीं और अंतिम चरण तक बीजेपी की प्रत्याशी से आगे रहीं। जैसे ही उनकी जीत की घोषणा हुई, समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार जश्न मनाया।
गौरतलब है कि विजयी प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल के पति प्रमोद बोरा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और जिला मंत्री पद पर रह चुके हैं। लेकिन पार्टी से असंतुष्ट होकर उन्होंने अपनी पत्नी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा। इस बगावत के चलते उन्हें जिला मंत्री पद से हटा दिया गया, हालांकि वे अब भी पार्टी सदस्य हैं।
छवि बोरा ने महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में प्रोफेसर के पद से इस्तीफा देकर पहली बार राजनीति में कदम रखा और सफलता हासिल की। चुनाव के बाद उन्होंने कहा कि वे समाज सेवा की भावना से चुनाव लड़ीं और जनता ने उन्हें अपार समर्थन दिया। उन्होंने वादा किया कि अपने चुनावी संकल्पों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी और आने वाले समय में जिला पंचायत अध्यक्ष की दौड़ में भी शामिल होंगी। उन्होंने और उनके पति प्रमोद बोरा ने चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
वहीं, बीजेपी ने बेला तोलिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था। सात बार के विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट समेत कई दिग्गज नेता प्रचार में जुटे थे, बावजूद इसके पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
