कोटद्वार 16 मई। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंण्डूड़ी ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्नेह ग्रस्टानगंज में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रस्टानगंज से स्नेह तक 4 करोड़ के लगभग की धनराशि से बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण कर मानक पूर्ण ना होने पर काम रुकवाने के आदेश दिए और साथ ही रोड किनारे मलवा रखे जाने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर अधिकारियों को साफ करवाने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने खो नदी पर बन रही सुरक्षा दीवार का भी निरीक्षण किया और साथ ही बरसात से पहले कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया , साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने स्नेह में बन रही पुलियाओं का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर गोपाल दत्त जखमोला, पार्षद धीरज नेगी, जगदीश नेगी, केसर सिंह , जगमोहन सिंह , रेनू कोटियाल, मीना , मन्ना देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहें।
July 6, 2024
आयुक्त श्री रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीडित परिवारों को बिना किसी परेशानी के तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही सहायता राशि मुहैया कराई जाए।*
July 6, 2024