
#स्वतंत्रता_दिवस_की_शुभकामनाएं 🇮🇳
आज के पावन अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगा फहराया और पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने उत्कृष्ट सेवा और समर्पण का परिचय देने वाले पदक प्राप्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम पढ़कर, उनके अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम किया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक (एम) पवन बोरा को सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर पदक से सम्मानित होने पर विशेष बधाई दी।
देशभक्ति_का_संकल्प_कर्तव्य_का_सम्मान_यही_है
हमारी_पहचान।
