देहरादून। राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा बच्चे पर हमला करने की घटना के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस को प्रभावित इलाकों में वाहनों से नियमित गस्त के निर्देश दिये है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर राजपुर तथा रायपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से प्रभावित इलाकों में वाहनों से गस्त की जा रही है। इस दौरान लाउड हेलरो के माध्यम से लोगो को सावधानी बरतने के दिये जा रहे है निर्देश। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अपेक्षित सहयोग दिया जा रहा है। दून पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया की प्रभावित इलाकों में रात्रि के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकले तथा अपने आसपास गुलदार के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचित करें।
सम्बंधित खबरें
सिटी मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का आकलन कर सहायता राशि दी
July 12, 2024
आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को वी.सी के माध्यम से मण्डल के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं विभागों से बरसात में हुये नुकसान के आंकलन का फीड बैक लिया।*
July 12, 2024