कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले होटल ढाबा संचालकों के साथ बैठक आयोजित होटल ढाबों के बाहर निर्धारित रेट लिस्ट लगाने के निर्देश

हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र पर पडने वाले सभी होटल, ढाबा के संचालको के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। होटल ढाबों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के साथ ही कांवड यात्रा के दौरान होटल ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अण्डा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहने हेतु निर्देशित किया गया। यदि किसी होटल, ढाबा में मांस मछली विक्रय की शिकायत प्राप्त हुई तो वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। समस्त होटल, ढाबा संचालकों को अपने-अपने होटलो, ढाबो के बोर्डो पर अनिवार्य रूप से प्रोपरटाईड में अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित करने के साथ साथ रेट लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया। होटल व ढाबो पर सीसीटीवी लगाने व होटल ढाबे के बाहर अनावश्यक रूप से वाहनों को पार्क न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें