कोटद्वार विधानसभा के भाबर क्षेत्र में लगे 6 नलकूप पेयजल योजनाओं को तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश

देहरादून, 06 अक्टूबर। कोटद्वार विधानसभा के भाबर क्षेत्र की पेयजल योजना के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दो नलकूपों व तत्सम्बन्धी कार्यो का शिलान्यास किया। जिसमें कण्वाश्रम व मावाकोट कोटला नलकूप सम्मलित है। इन नलकूपों के निर्माण से उदयरामपुर, किशनपुरी ,हल्दुखाता, कलालघाटी व बालागंज सहित अनेक क्षेत्रों को जल समस्या से निजात मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी भाबर क्षेत्र की पेयजल समस्या को देखते हुये चार नलकूप योजनाओं जिसमें देवरामपुर, श्रीरामपुर, रामपुर व लूथापुर नलकूपों सहित तत्सम्बन्धित कार्यों का शिलान्यास हो चुका है बहुत जल्दी इन पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा, वही नगरीय व शेहरी क्षेत्र के पेयजल हेतु वर्ड बैंक की योजना के अन्तर्गत एडीबी के तहत पुरानी नगर पालिका के वार्ड न. 04 से वार्ड न. 36 तक के पेयजल विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य गतिमान है। श्रीमती खण्डूडी ने कहा कि शहरी क्षेत्र सहित भाबर क्षेत्र में लगातार जनसंख्या घनत्व बढ़ता जा रहा है जिसके कारण ग्रीष्मकालीन अवधि मे पेयजल का संकट निरन्तर बना रहता है उपरोक्त सभी पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने पर जल संकट से कोटद्वार वासियों को निश्चित लाभान्वित होगे। विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान के आधिकारियों को सभी पेयजल योजनाओं को तय समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करने के लिये आदेशित भी किया। नलकूपों के शिलान्यास के अवसर पर कमल नेगी, मनीष भट्ट निवर्तमान पार्षद, महाश्वरी देवी राजीव डबराल, विकास वर्मा, अनिल गोड़, जितेन्द्र डोबरियाल अधिक्षण अभियन्ता जल संस्थान अभिषेक वर्मा सहायक अभियन्ता बृजमोहन रावत आदि उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें