देहरादून। लोक सभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा राज्य की विकास गतिविधियों में तीव्रता लाने के उद्देश्य से दृष्टि पत्र 25 संकल्प, 2022 को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आरके सुधांशु प्रमुख सचिव द्वारा बैठक ली गयी। आरके सुधांशु द्वारा दृष्टि पत्र के संकल्पों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान श्री सुधांशु द्वारा विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि दृष्टि पत्र के प्रत्येक बिन्दु पर सकारात्मक दृष्टिकोण एवं सोच के साथ कार्यवाही की जाय एवं दृष्टि पत्र के क्रियान्वयन का लाभ आम जनता तक पहुंच सके। समीक्षा बैठक में दृष्टि पत्र 25ः संकल्प, 2022 के कुल 25 संकल्प बिन्दुओं के सापेक्ष सम्बन्धित विभागों द्वारा कुल 31 योजनाओं पर कार्यवाही या तो पूर्ण हो चुकी है या गतिमान है। अन्य 17 योजनाओं को किस प्रकार से धरातल पर उतारा जाना है के सम्बन्ध में प्रस्ताव तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर अद्यतन स्थिति की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये गये। पूर्ण योजनाओं में मुख्यतः देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम और संग्रहालय का समयबद्ध निर्माण, कुमाऊँ मण्डल में एम्स का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित किया जाना, हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत सभी घरों के लिए नल के पानी से कनेक्टिविटी किया जाना, लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाना एवं दोषियों के लिए 10 वर्ष के कठोर कारावास का प्राविधान करने एवं इसके अंतर्गत दर्ज समस्त मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित निस्तारित किये जाने तथा सभी गरीब घरों में एक वर्ष में 3 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर का वितरण किया जाना सम्मिलित है। बैठक में क्रियान्वयन की स्थिति पर विचार-विमर्श किये जाने हेतु कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, आवास विभाग, श्रम विभाग, विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने नम आंखों से दी उत्तराखंड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि* *वीर सपूतों के बलिदान को याद कर भावुक हुए मुख्यमंत्री*
July 9, 2024
केंद्र सरकार की ओर से शत्रु संपत्ति अभिरक्षक और भारत सरकार गृह मंत्रालय की टीम ने मैट्रोपोल तथा अन्य शत्रु संपत्ति के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक
July 9, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के टनकपुर,बनबसा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय व हवाई निरीक्षण किया। बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी*
July 9, 2024
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया
July 9, 2024
सुप्रीम कोर्ट में होगी हाथरस भगदड़ मामले की सुनवाई सीजेआई ने याचिका सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए
July 9, 2024