नैनीताल02 मई 2025
*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिँह धामी के निर्देशो के अनुपालन में शुक्रवार को जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में गहन सत्यापन, जाँच एवं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया*।
सभी उप जिलाधिकारीयों के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, राजस्व विभाग एवं नगर विकास की सयुक्त टीम मौजूद रही।
चलाए गए अभियान के अंतर्गत एसडीएम रामनगर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के साथ संयुक्त रूप से ठेली फड़ और फेरी लगाने वालों के सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 178 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिसमें 02 व्यक्ति बरेली तथा 02 व्यक्ति अन्य पड़ोसी जनपद के पाए गए जिनका सत्यापन नहीं था, जिसके संबंध में पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में एसडीएम रामनगर द्वारा तहसीलदार, बीडीओ, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी को अनाधिकृत रूप से बने राशन कार्डों की जांच हेतु सत्यापन की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है, संबंधित अधिकारी द्वारा सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है इसके साथ ही वोटर कार्ड के लिए अधिकृत सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है। *वर्तमान में प्राथमिक परिवार के 360, अंत्योदय के 28, राज्य खाद्य योजना के 17, के साथ कुल 405 राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिसके सापेक्ष प्राथमिक परिवार के 66, अंत्योदय के 06, राज्य खाद्य योजना के 01के साथ कुल 73 राशन कार्ड अपात्र पाए गए।*
इसी के साथ रामनगर क्षेत्रांतर्गत होटलों की संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाए जाने और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
निर्देशों के क्रम में नैनीताल में सयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा राजस्व उपनिरीक्षक खुरपाताल के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर क्षेत्रांतर्गत दुकानों /प्रतिष्ठानों की जांच की गई, जांचोपरांत जिन प्रतिष्ठानों/ होटलों/दुकानों में अनियमितताये, पाई गई उनके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई। इसके साथ ही खुले में मांस बेच रहे व्यक्तियों को भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि इस प्रकार की पुनरावृति पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में एसडीएम धारी के एन गोस्वामी के नेतृत्व में क्षेत्रांतर्गत सभी दुकानों का अतिक्रमण चिह्ननीकरण अतिक्रमण को हटाया गया। पतलोट बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ समस्त दुकानदारों और फड़, ठेले, वालो के अतिक्रमण हटाए गए, तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ सभी को अवगत कराया कि किसी भी तरह का अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इसी क्रम में एसडीएम कैंचीधाम के नेतृत्व में तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। क्षेत्र के अंतर्गत अनाधिकृत रूप से बने राशन व वोटर कार्ड की जांच के साथ उनके सत्यापन की कार्यवाही की गई। साथ ही सभी यात्रा मार्गों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु समयबद्ध प्रबंधन सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है।
इसी अभियान के तहत एसडीएम हल्द्वानी तथा एसडीएम कालाढूंगी के नेतृत्व में सभी तहसील स्तर के अधिकारियों आदि के साथ संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सभी फड़, ठेले, दुकानों तथा प्रतिष्ठानों को चेतावनी भी दी गई है, की अगर इस प्रकार की पुनरावृति की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सत्यापन का भी कार्य किया गया।
